scorecardresearch
 

J-K: एक दिन में दूसरी बार पाकिस्तान ने सीमा पार से की गोलीबारी

पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. शुक्रवार की शाम सीमापार से एक बार फिर गोलीबारी हुई, हालांकि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • पाकिस्तान की ओर से LoC पर लगातार हो रहा सीजफायर का उल्लंघन
  • भारतीय सुरक्षा बल ने हीरानगर सेक्टर में हुई फायरिंग का दिया जवाब

पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाके में सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. शुक्रवार की शाम सीमापार से एक बार फिर गोलीबारी हुई, हालांकि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की ओर से यह गोलीबारी कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में की गई.

पाकिस्तानी रेंजर्स ने शुक्रवार शाम बिना रोक-टोक गोलाबारी की और नागरिक क्षेत्रों को भी निशाना बनाया. बता दें कि यह एक दिन में दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया.

फायरिंग में एक शख्स की मौत

पाकिस्तान ने कल गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी सेना की फायरिंग पर भारतीय सुरक्षा बल ने जवाबी कार्रवाई भी की. हालांकि गुरुवार रात उरी में भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. सीमापार फायरिंग में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई.

Advertisement

मारे गए नागरिक की पहचान इशफाक अहमद के रूप में हुई जो कमलकोट क्षेत्र  के रहने वाले थे.

Advertisement
Advertisement