मंगलवार सुबह पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के बाद आतंकी हमले की आशंका की वजह से श्रीनगर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सेना को मिली खूफिया जानकारी के मुताबिक लश्कर जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में फिदायीन हमला करवा सकता है. अलर्ट के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जगह-जगह पुलिस और सेना चेकिंग में लगी हुई है.
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. मंगलवार सुबह 5 बजे से ही पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर के कलसियां गांव में फायरिंग जारी है.
भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से यह छठी बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. 28 सितंबर की रात भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के 6 लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया था जिसमें 50 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे.
J&K: Ceasefire violation by Pakistan in Kalsian in Naushera sector
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
इससे पहले सोमवार सुबह जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के शाहपुर में पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए थे.