पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे क्षेत्र में गोलीबारी करके एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ की एक चौकी पर दो गोलियां चलाईं.
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने हालांकि इस बाबत कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की. पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से की गई गोलीबारी से कोई जनहानि या कोई घायल नहीं हुआ. यह उल्लंघन इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि अभी हाल ही दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत हुई है.
-इनपुट भाषा से