scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में 25 स्कूलों पर दागे मोर्टार, बच्चे सुरक्षित, सभी स्कूल बंद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पुंछ में एलओसी पर सीमा पार से मोर्टार दाए गए.

Advertisement
X
पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में मोर्टार दागे
पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में मोर्टार दागे

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पुंछ में एलओसी पर सीमा पार से मोर्टार दाए गए.गोलीबारी का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस गोलीबारी में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है. कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है. कई घायल भी हुए हैं. खुफिया सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना ने पीओके में मेढ़र सेक्टर में पाक बंकरों और वाहनों को तबाह किया है.

स्कूलों पर शैलिंग

पाकिस्तान की तरफ से स्कूलों को भी निशाना बनाया गया. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 25 स्कूलों पर मोर्टार दागे गए. बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में मोर्टार आकर गिरे.

सभी स्कूल रहेंगे बंद

पाकिस्तान की इस नापाक करतूत के बाद सभी प्रभावित स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पुंछ के जिला विकास कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एहतियातन इलाके के और स्कूलों को भी बंद करने के निर्देश दिए जा सकते हैं.

Advertisement

मंगलवार को नौशेरा में की थी फायरिंग

बता दें कि मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए थे. जिसके चलते इलाके के 9 स्कूलों में करीब 200 बच्चे और स्कूल स्टाफ से सदस्य फंस गए थे. सभी बच्चे पूरा दिन स्कूल में फंसे रहे. जिसके बाद बुलेट प्रूफ वाहनों से उन्हें रेस्क्यू किया गया. हालांकि, किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. वहीं नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ हो रही गोलीबारी में सेना के एक जवान की शहादत हो गई थी.

 

 

Advertisement
Advertisement