बॉर्डर पर पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है. जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने 5 नागरिकों पर हमला किया है. इसमें दो की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.
मारे गए लोगों की पहचान मोहम्मद असलम और अल्ताफ हुसैन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वे अपने मवेशियों को चराने के लिए एलओसी की बाड़ को पार कर गए थे. इस दौरान पाकिस्तान सेना ने हमला कर दिया.
Sources in Poonch: Civilians had crossed the LoC fencing for grazing their cattle when they were attacked by the Pakistan Army. https://t.co/RGrMU3cwxi
— ANI (@ANI) January 10, 2020
वहीं, आज जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की. इस गोलीबारी में सेना के 2 जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए. ये घटना पुंछ जिले गुलपुर सेक्टर की है. हमले में शहीद होने वाले दोनों जवान सेना में पोर्टर हैं.
गोलीबारी में दो जवान शहीद
शुक्रवार लगभग 11 बजे पाकिस्तान ने पुंछ में भारी गोलीबारी शुरू कर दी. पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत की सीमा में मोर्टार छोड़े. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए जबकि दो घायल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जब पाकिस्तान ने आर्मी पोर्टर पर फायरिंग की उस वक्त वे इलाके में काम कर रहे थे, तभी पाकिस्तान की ओर से फायर किए गए मोर्टार और गोलियों की चपेट में वे आ गए.
घटना की जानकारी देते हुए सेना ने कहा, आज 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने बेवजह नियंत्रण रेखा पर मोर्टार फायरिंग शुरू कर दी. ये घटना पुंछ जिले के गुलपुर की है. सेना के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में सेना के दो पोर्टर शहीद हो गए, जबकि दो पोर्टर घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्ताल में भर्ती कराया गया है.