scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने खुफिया सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेरा था. एक घर में दूसरे आतंकवादी के छुपे होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के जाकुरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की सूचना है. जबकि एक अन्य आतंकी के छुपे होने की आशंका जताई जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, शहर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में लश्कर के एक आतंकी को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकवादी की पहचान सजाद अहमद भट उर्फ शादा के रूप में हुई है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने खुफिया सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेरा था. एक घर में दूसरे आतंकवादी के छुपे होने की आशंका जताई जा रही है. उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.

पाक सीमा के पास रक्षा प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर
वहीं, दूसरी ओर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित रक्षा संस्थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है क्याोंकि पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद वे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के निशाने पर हैं.

Advertisement

गृह मंत्री ने बुलाई बैठक
गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में सुरक्षा हालात तथा किसी और आतंकवादी हमले और विशेषकर रक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले को नाकाम करने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी सगठन और भी हमले करने की योजना बना रहे हैं. इसलिए सभी संवेदनशील स्थानों और भारत-पाक सीमा के पास सेना और वायुसेना के ठिकाने को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

सूत्रों ने बताया कि ऐसे सभी प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने विभिन्न सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय का समर्थन किया है ताकि समय रहते कार्रवाई करने योग्य सूचना के निर्बाध प्रवाह को बढ़ावा मिल सके.

पठानकोट एयरबेस पर हो चुका है हमला
गौरतलब है कि दो जनवरी को भारी मात्रा में हथियारों से लैस पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे जबकि छह आतंकवादी भी मारे गए थे. अब तक मिले इनपुट के मुताबिक, आतंकवादी पंजाब में भारत-पाक सीमा लांघ कर घुसे थे और वायु सेना ठिकाने में आकर हमला किया था.

Advertisement
Advertisement