जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि प्रदेश के विधायक उनके पिता के चमचे हैं और बंद कमरों में अपने काम की बात करते हैं.
जम्मू कश्मीर के बीजेपी विधायकों ने सोमवार को राज्य में बिजली और पानी के हालात को लेकर प्रदर्शन किया था. वे एक सरकारी कार्यक्रम में घुस आए, जहां उमर अब्दुल्ला भाषण दे रहे थे. कार्यकर्ताओं के इस तरह से प्रदर्शन करने से गुस्साए उमर अब्दुल्ला ने ये बातें कहीं. टिप्पणी करते हुए उमर ने कहा कि इन लोगों को जम्मू की कोई फिक्र नहीं है.
उन्होंने विधानसभा में बीजेपी के नेता अशोक खजुरिया पर उनके पिता की चमचागिरी करने का आरोप भी जड़ दिया. उमर ने विधायकों पर कमरों में अमूल के मक्खन से अधिक चिकनी बातें करने का आरोप लगाया.
गौरतलब है कि प्रदेश का बिजली विभाग मुख्यमंत्री के ही पास है. उनके मुताबिक बीजेपी के नेता सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं और उन्हें जम्मू की भलाई से कोई लेना देना नहीं है.
'अपनी ही पार्टी को फिर धोखा देंगे BJP MLA'
उमर अब्दुल्ला ने 2011 में अन्य दलों के पक्ष मे मतदान करने के मामले को फिर से हवा
देते हुए बीजेपी विधायकों पर निशाना साधा और कहा कि यदि वे आगामी विधानसभा
चुनाव में जीत जाते हैं तो वे अपनी ही पार्टी और जनता के साथ छल करेंगे.
उन्होंने कहा, 'अगर वे (बीजेपी विधायक) जीत जाते हैं तो फिर सौदेबाजी करेंगे. वे बीजेपी के नाम पर वोट लेंगे और फिर अपनी पार्टी को विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव के दौरान धोखा देंगे.' गौरतलब है कि 2011 में हुए विधान परिषद चुनाव में 11 बीजेपी विधायकों में से सात ने नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट दिए थे. इसके कारण सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार छह में से पांच सीट पर जीत गए जबकि एकमात्र बीजेपी उम्मीदवार रंजीत सिंह को केवल चार वोट मिले थे.