श्रीनगर के निशात इलाके में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. यहां नशे में धुत दो युवकों ने एक घुमंतू महिला के साथ रेप का प्रयास किया. इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने देखा तो उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
एजेंसी के मुताबिक, मृतक महिला घुमंतू समुदाय से ताल्लुक रखती थी. वह यहां इलाके में अस्थायी रूप से रह रही थी. रविवार को निशात क्षेत्र में दो युवक शराब के नशे में धुत होकर महिला के पास पहुंचे और उस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने महिला के साथ रेप करने का प्रयास किया. इस दौरान उसके साथ बर्बरता की गई.
यह भी पढ़ें: Kanpur : पुजारी ने किया था दूसरे मंदिर के पुजारी की बेटी से रेप का प्रयास, आरोपी को मिली जमानत
स्थानीय लोगों ने महिला की चीख-पुकार सुनकर उसे बचाया. इसके बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने पीड़ित महिला को मृत घोषित कर दिया.
इस मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस अफसरों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान फिलहाल गोपनीय रखी गई है, वहीं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
इस वारदात को लेकर श्रीनगर पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.