नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चाचा शेख नजीर का मंगलवार को राजधानी जम्मू में निधन हो गया. वह 84 साल के थे.
नजीर को रविवार को जम्मू के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था. उनकी हालत में गिरावट को देखते हुए उन्हें वेंटीलेशन के भरोसे रखा गया था. उमर ने सोमवार शाम अस्पताल जा कर चाचा की सेहत का जायजा लिया था.
नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के भतीजे नजीर तीन दशकों तक पार्टी के महासचिव रहे थे. उमर ने मंगलवार को जम्मू में कहा कि उनके चाचा नजीर की इच्छा के मुताबिक उन्हें श्रीनगर के सौरा इलाके में परिवार के पैतृक कब्रिस्तान में मंगलवार दोपहर को दफ्नाया जाएगा.
-इनपुट IANS