scorecardresearch
 

उमर अब्दुल्ला बोले- देश में मोदी का असर, लहर नहीं

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है के देश में मोदी की लहर नहीं है, बल्कि केवल मोदी का असर है जिसे नकारा नही जा सकता. साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा है कि यह असर आम वोटरों पर नही बल्कि सिर्फ बीजेपी कैडर पर है.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि देश में मोदी की लहर नहीं है, केवल मोदी का असर है जिसे नकारा नही जा सकता. साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा है कि यह असर आम वोटरों पर नही बल्कि सिर्फ बीजेपी कैडर पर है.

जम्मू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उमर ने कहा, 'मैं नहीं मानते कि देश में मोदी की लहर है.'

हालांकि उमर के मोदी वाले बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने कहा है कि आज की तारीख में हर किसी की जुबान पर मोदी का नाम है और यह काफी है मोदी का असर बताने के लिए.

वहीं उमर ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस का थर्ड फ्रंट से कोई लेना-देना नही है और वह यूपीए के घटक हैं. कांग्रेस द्वारा चुनाव पूर्व करवाये जाने वाले ओपिनियन पोल पर बैन लगाने की मांग पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह कांग्रेस की निजी राय हो सकती है. उनके अनुसार चूंकि नेशनल कॉंफ्रेंस एक क्षेत्रीय पार्टी है. वह देश के अन्‍य हिस्‍सों के बारे में अपनी राय नहीं दे सकते. मुख्यमंत्री ने कहा के जम्मू कश्मीर में कभी ओपिनियन पोल नहीं होते हैं और अगर कभी हुए तो वह देखेंगे कि उसमें हिस्सा लेना है या नहीं.

Advertisement
Advertisement