scorecardresearch
 

370 हटने के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी के 190 मामले, 765 गिरफ्तार: किशन रेड्डी

मोदी सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू और कश्मीर की स्थिति पर जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि 5 अगस्त से अक्टूबर 2019 के दौरान जम्मू-कश्मीर में सीमापार से नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम उल्लंघन की 950 घटनाएं रिपोर्ट की गईं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • '2 महीने में LoC पर युद्धविराम उल्लंघन की 950 घटनाएं'
  • '6 महीनों में 34,10,219 पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर की यात्रा'
  • लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ने 5 अगस्त के बाद की रिपोर्ट रखी

मोदी सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू और कश्मीर की स्थिति पर जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि 5 अगस्त से अक्टूबर 2019 के दौरान जम्मू और कश्मीर में सीमापार से नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम उल्लंघन की 950 घटनाएं रिपोर्ट की गईं. जबकि 5 अगस्त से 15 नवंबर 2019 तक पत्थरबाजी के 190 मामले दर्ज किए गए और 765 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

केंद्रीय मंत्री की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया कि इस साल की शुरुआत से 4 अगस्त तक पत्थरबाजी के 361 मामले दर्ज किए गए थे.

6 महीनों में 13 हजार विदेशी पर्यटक

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि पिछले 6 महीनों में 34,10,219 पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर की यात्रा की, जिसमें 12,934 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. रेड्डी ने बताया कि 5 अगस्त के बाद शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में छात्रों की उपस्थिति कम थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और इस समय चल रही परीक्षाओं के दौरान छात्रों की वर्तमान उपस्थित 99.7 फीसदी है.

संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पत्थरबाजी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बहुआयामी नीति शुरू की. बड़ी संख्या में परेशानी पैदा करने वालों, भड़काने वालों, भीड़ इकट्ठा करने वालों की पहचान की गई है और उनके विरुद्ध विभिन्न एहतियाती उपाय किए गए हैं.

जांच से यह पता चला है कि कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में हुर्रियत से जुड़े विभिन्न अलगाववादी संगठन और कार्यकर्ता संलिप्त रहे हैं. NIA ने अब तक आतंकी फंडिंग के मामलों में 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement