
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को एक मिनी बस खाई में गिर गई. गहरी खाई में गिरने से मिनी बस में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई.
यहां पर हुआ ये हादसा
ये हादसा डोडा जिले के मछीपाल कहरा मार्ग पर हुआ. बताया गया है कि यात्रियों से भरी मिनी बस यहां से गुजर रही थी. अचानक अनियंत्रित होते हुए बस सड़क के नीचे गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई. वहीं आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. खाई इतनी गहरी थी, कि सड़क पर खड़े राहगीरों को कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था. राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.
शुरू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
इसके बाद गहरी खाई तक पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. खाई के नीचे बह रही नदी में पानी का तेज बहाव था, जिसके चलते बचावकर्मियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. बताया गया है कि इतनी गहरी खाई में गिरने से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. वहीं हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. शवों को बाहर निकाले जाने के बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जिसके लिए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद भी ली गई.

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर मुकुल खरे ने बताया कि 12 अप्रैल को डोडा से एक मिनी बस के संबंध में मैसेज मिला था, जिसके बाद तुरंत ही सेना के एक हेलिकॉप्टर को घायल यात्रियों को बचाने के लिए लगाया गया. कुछ ही समय में ये हेलिकॉप्टर डोडा पहुंच गया, जिसके बाद यहां से घायल यात्रियों को लेकर हेलिकॉप्टर जम्मू के लिए रवाना हुआ.