जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर नापाक हरकत की है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों पर फायरिंग की है. फायरिंग दूर से की गई थी. जिस वजह से इस गोलीबारी में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
वहीं, गुरुवार को अनंतनाग में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली से पहले ग्रेनेड हमला हुआ. अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका गया, जिसमें एक जवान घायल हो गया. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती का गृह शहर बिजबेहरा ही है. इस हमले के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि वह रैली में हिस्सा लेंगे.
सुबह के वक्त अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. गुंड बाबा खलील इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. फायरिंग में हिज्बुल के स्थानीय आतंकी जहीर अब्बास लोन को गोली लगी थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें