scorecardresearch
 

J-K: शोपियां में आतंकियों ने सेना के जवान को किया अगवा, कार में लगाई आग

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध आतंकियों ने शकील मंजूर को अगवा कर लिया. ये घटना रविवार शाम शोपियां के हरमैन की है, जब जवान अपने घर पर मौजूद था. बताया जा रहा है कि बकरीद की छुट्टी में जवान अपने घर में था.

Advertisement
X
शोपियां में एक ऑपरेशन के दौरान सेना के जवान ( फाइल फोटो-पीटीआई)
शोपियां में एक ऑपरेशन के दौरान सेना के जवान ( फाइल फोटो-पीटीआई)

  • शोपियां में जवान शकील मंजूर लापता
  • सेना ने लॉन्च किया सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना एक लापता जवान को ढूंढने के लिए बड़ा सर्च अभियान चला रही है. कुलगाम जिले में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने शकील मंजूर नाम के जवान को अगवा कर लिया है. आतंकवादियों ने अगवा जवान के कार को जला दिया और उन्हें उठाकर ले गए.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध आतंकियों ने शकील मंजूर को अगवा कर लिया. ये घटना रविवार शाम शोपियां के हरमैन की है, जब जवान अपने घर पर मौजूद था. बताया जा रहा है कि बकरीद की छुट्टी में जवान अपने घर में था.

टेरिटोरियल आर्मी में तैनात हैं जवान शकील मंजूर

पुलिस ऑफिसर ने बताया कि अगवा जवान टेरिटोरियल आर्मी में तैनात है. कुलगाम के रमभामा इलाके में उसकी कार JK22B/3968 जली हुई हालत में मिली थी. इसके बाद उस जवान से संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक अगवा जवान को खोजने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

jawan_080320043301.jpgलापता जवान शकील मंजूर (फोटो-आजतक)

पढ़ें- सुशांत केस में पटना और मुंबई पुलिस में टकराव, कितना चुनावी है ये दांव?

इधर अपहृत जवान शकील मंजूर के माता पिता ने भावुक अपील की है कि जिन्होंने भी उनके बेटे का अपहरण किया है वे उसे छोड़ दें.

औरंगजेब को भी अगवा किया था आतंकवादियों ने

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में खौफ कायम करने के लिए जवानों को अगवा करना दहशतगर्दों का पुराना हथियार है. जून 2018 में आतंकियों ने जवान औरंगजेब को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी. शहीद औरंगजेब ईद मनाने के लिए घर लौट रहे थे, इसी वक्त आतंकियों ने साजिश रचकर उसपर हमला किया और उसकी हत्या कर दी. हालांकि आतंकियों की इस धमकी से उसका परिवार डिगा नहीं और 2019 में औरंगजेब के भाई ने भी आर्मी ज्वाइन कर ली.

Advertisement
Advertisement