scorecardresearch
 

जाधव को लेकर महबूबा मुफ्ती का हिंदी में ट्वीट, पाकिस्तान को जमकर लताड़ा

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महूबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की जेल में कैद जाधव से मिलने गई उनकी मां और पत्नी के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार की कड़ी आलोचना की है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महूबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महूबूबा मुफ्ती

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के परिजनों के साथ पाकिस्तान में जिस तरह का व्यवहार किया गया उसे लेकर पूरे देश में रोष है और कई दलों ने इस पर खासी नाराजगी भी जताई है. अब इस फेहरिस्त में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महूबूबा मुफ्ती भी शामिल हो गई हैं.

महबूबा मुफ्ती ने ट्विट कर जाधव को मानवीय उपचार और निष्पक्ष सुनवाई की बात कही. साथ ही जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में जिस तरह का व्यवहार किया गया उससे खुद को व्याकुल भी बताया. उन्होंने मानवता को राजनीति से परे रखने की बात भी कही.

महबूबा ने जाधव को लेकर पहले यह ट्विट हिंदी में किया. इसके एक घंटे बाद उर्दू में यही ट्विट किया. खास बात यह है कि जाधव को लेकर हिंदी में किया गया ट्विट उनका पहला हिंदी ट्विट भी है.

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तान की जेल में बंद नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाक में हुए सुलूक से गुस्साए उनके एक संबंधी ने कहा कि परिवार वहां जाने से पहले की तुलना में अब और ज्यादा दुखी है. उन्होंने बताया, "हम बेहद निराश हैं और परिवार की पाकिस्तान यात्रा पर कुछ भी बोलने के मूड में नहीं हैं." उन्होंने कहा, "हम इस पर ज्यादा नहीं बोल सकते क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है और भारत सरकार इसे देख रही है, अगर हम इस बारे में कुछ बोलते हैं तो यह प्रक्रिया को बाधित कर सकती है."

वहीं, बुधवार को संसद सत्र की शुरुआत जाधव के मुद्दे से ही हुई, जिस पर जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ की गई बदसलूकी का मसला भी उठा. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर पाकिस्तान की निंदा की. बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में अपना बयान दिया और पाकिस्तान के इस पूरे हरकत की कड़ी निंदा की. मां और बीवी के साथ बदसलूकी की गई.

Advertisement
Advertisement