scorecardresearch
 

यासीन मलिक के बचाव में उतरीं महबूबा मुफ्ती, कहा- JKLF पर बैन से क्या हासिल होगा?

केंद्र सरकार ने आतंक विरोधी कानून के तहत अलगाववादी नेता यासीन मलिक के संगठन जेकेएलएफ पर प्रतिबंध लगाया तो महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यासीन मलिक ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा सुलझाने के लिए काफी पहले हिंसा छोड़ दी है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनके संगठन को बैन करने से क्या हासिल होगा.

Advertisement
X
Mehbooba Mufti reaction on Yasin Malik JKLF ban
Mehbooba Mufti reaction on Yasin Malik JKLF ban

केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) को बैन कर दिया है. मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक का बचाव किया है.

केंद्र सरकार ने आतंक विरोधी कानून के तहत अलगाववादी नेता यासीन मलिक के संगठन जेकेएलएफ पर प्रतिबंध लगाया तो महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यासीन मलिक ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा सुलझाने के लिए काफी पहले हिंसा छोड़ दी है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनके संगठन को बैन करने से क्या हासिल होगा. इस तरह के फैसलों से कश्मीर सिर्फ एक खुली जेल में तब्दील हो जाएगा.

बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जेकेएलएफ को प्रतिबंधित कर दिया गया है, क्योंकि सरकार आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकती. आतंकवाद को बढ़ावा देने में जेकेएलएफ का हाथ है और यही संगठन कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए भी जेकेएलएफ जिम्मेदार है.

Advertisement

गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती कश्मीर में अलगाववादियों पर केंद्र सरकार की सख्ती को लेकर भड़कती रही हैं. इससे पहले भी कई बार महबूबा मुफ्ती ने यासीन मलिक का बचाव किया और हिरासत में लिए जाने पर भी सवाल उठाए हैं. पुलवामा आतंकी हमले के बाद अलगाववादियों पर केंद्र सरकार की सख्ती और यासीन को हिरासत में लिए जाने पर कहा था कि इस तरह से केंद्र की मनमर्जी जम्मू-कश्मीर में मुद्दों को और उलझ रही है.

Advertisement
Advertisement