scorecardresearch
 

कश्मीर के पुलवामा में व्‍यक्ति की हत्‍या, आतंकियों पर शक

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक ठेकेदार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी.

Advertisement
X

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक ठेकेदार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पुलवामा के अगलर गांव के मोहम्मद शफी वानी को शुक्रवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया था. शफी का शव आधी रात के करीब गांव के नजदीक मिला. हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.' शुक्रवार को घटी एक अन्य घटना में प्रदेश के बारामूला जिले के सोपोर शहर के नजदीकी गांव बोमई में आतंकवादियों ने सरपंच की हत्या कर दी.

ज्ञात हो कि वर्ष 2011 में चुनावों के बाद से यह किसी गांव के निर्वाचित प्रतिनिधि की हत्या की तीसरी घटना है. प्रदेश में अलगाववादियों की धमकी को देखते हुए हजारों निर्वाचित सरपंचों और पंचों ने सरकार से सुरक्षा की मांग की है.

Advertisement
Advertisement