scorecardresearch
 

नहीं सुधर रहा है पाकिस्तान, 7 दिनों में 19वीं बार सीजफायर का किया उल्लंघन

एक बार फिर सीजफायर का उललंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर और हमीरपुर इलाकों में LoC पर भारतीय चौकियों पर गोलियां चलाई जिस पर भारत ने जवाबी कार्रवाई की.

Advertisement
X

एक बार फिर सीजफायर का उललंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर और हमीरपुर इलाकों में LoC पर भारतीय चौकियों पर गोलियां चलाई जिस पर भारत ने जवाबी कार्रवाई की.

भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं है. रक्षा प्रवक्ता एस एन आचार्य ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने रात करीब पौने नौ बजे छोटे हथियारों से भारतीय अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया. भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की.

रात में शुरू हुई फायरिंग सुबह तक चलती रही, इस दौरान छोटे हथियारों का ही इस्तेमाल किया गया. पिछले 7 दिनों में यह 19वां मौका है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.

Advertisement
Advertisement