scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीरः कुपवाड़ा जिले में पुलिया के नीचे मिला IED, बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

बम निरोधक दस्ते ने आईईडी डिफ्यूज किया. आईईडी डिफ्यूज किए जाने के बाद सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर आवागमन बहाल कर दिया गया है.

Advertisement
X
आईईडी को डिफ्यूज करता बम निरोधक दस्ता (फोटोः एएनआई)
आईईडी को डिफ्यूज करता बम निरोधक दस्ता (फोटोः एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुपवाड़ा-सोपोर रोड पर मिला विस्फोटक पदार्थ
  • कुछ समय के लिए रोक दिया गया था यातायात
  • आसपास के इलाकों में सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू 

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार की सुबह एक पुलिया के नीचे आईईडी विस्फोटक पाया गया. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया है. जिस रोड पर पुलिया के नीचे आईईडी पाया गया, उस मार्ग से आवागमन बंद कराकर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह सुरक्षाबल गश्त पर निकले थे. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आरामपुरा के नजदीक गश्त के दौरान एक पुलिया के नीचे बोरी में कुछ रखा दिखा. सुरक्षाबलों ने देखा तो बालू की बोरी में आईईडी थी. जवानों ने तुरंत ही सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर आवागमन रोक दिया. बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.

इसी पुलिया के नीचे मिला आईईडी (फोटोः एएनआई)
इसी पुलिया के नीचे मिला आईईडी (फोटोः एएनआई)

मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने आईईडी डिफ्यूज किया. आईईडी डिफ्यूज किए जाने के बाद सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर आवागमन बहाल कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए पुलिया के नीचे आईईडी रखा होगा. सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी घुसपैठ कर कुपवाड़ा के जंगलों में छिपे हुए हैं. इस खुफिया इनपुट के बाद सेना कुपवाड़ा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. एक दिन पहले ही सेना की ओर से कहा गया था कि सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी घुसपैठियों को पकड़ा या मार गिराया नहीं जाता.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement