
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार की सुबह एक पुलिया के नीचे आईईडी विस्फोटक पाया गया. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया है. जिस रोड पर पुलिया के नीचे आईईडी पाया गया, उस मार्ग से आवागमन बंद कराकर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह सुरक्षाबल गश्त पर निकले थे. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आरामपुरा के नजदीक गश्त के दौरान एक पुलिया के नीचे बोरी में कुछ रखा दिखा. सुरक्षाबलों ने देखा तो बालू की बोरी में आईईडी थी. जवानों ने तुरंत ही सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर आवागमन रोक दिया. बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.

मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने आईईडी डिफ्यूज किया. आईईडी डिफ्यूज किए जाने के बाद सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर आवागमन बहाल कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए पुलिया के नीचे आईईडी रखा होगा. सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी घुसपैठ कर कुपवाड़ा के जंगलों में छिपे हुए हैं. इस खुफिया इनपुट के बाद सेना कुपवाड़ा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. एक दिन पहले ही सेना की ओर से कहा गया था कि सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी घुसपैठियों को पकड़ा या मार गिराया नहीं जाता.