जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ रुकने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि भारतीय सुरक्षा बल लगातार आतंकियों को ढेर कर रहे हैं. बुधवार को फिर सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया.
सेना ने घाटी में आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चला रखा है. सुरक्षा बल आतंकियों को चुन-चुनकर मार रहे हैं. इससे आतंकी बौखलाए हुए हैं और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं. पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं में भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई से खलबली मची हुई है. लिहाजा उन्होंने अपने रिश्तेदारों से अंडरग्राउंड होने को कहा है.
इससे पहले शनिवार को उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा के हाजिन में सुरक्षा बलों ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी जकीरउर रहमान लखवी के भांजे समेत 6 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी छह आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे.
बांदीपुरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वायुसेना का एक गरुण कमांडो भी शहीद हो गया था, जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया था. सुरक्षा बलों ने हाजिन के चंद्रजीर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन चलाया और इलाके को घेर लिया था. खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी. इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और छह आतंकियों को मार गिराया था.
ऑपरेशन ऑलआउट के तहत आतंकियों का सफाया
घाटी में आतंकियों का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. इस साल अब तक इस ऑपरेशन में घाटी में 170 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है. हिजबुल मुजाहिद्दीन के 43 आतंकवादी, लश्कर-ए-तैयबा के 57 और जैश-ए-मोहम्मद के 15 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं. इनके अलावा 69 आतंकवादी ऐसे भी मारे गए जिनके बारे में ये पता लगाया जाना बाकी है कि उनका ताल्लुक किन आतंकी संगठनों से था.