scorecardresearch
 

कश्मीर: आतंकवादी ने किया सरेंडर, परिवार के पास लौटा

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'समुदाय की मदद से एक और युवक हिंसा का मार्ग छोड़ कर अपने परिवार के पास लौट आया है.' सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी की जानकारी गोपनीय रखी गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

कश्मीर घाटी में एक आंतकवादी ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और वह अपने परिवार के पास लौट आया है. भटके युवाओं को सही राह पर लाने की सुरक्षाबलों की मुहिम को इस सरेंडर से और बल मिला है.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'समुदाय की मदद से एक और युवक हिंसा का मार्ग छोड़ कर अपने परिवार के पास लौट आया है.' सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी की जानकारी गोपनीय रखी गई है.

गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह मुठभेड़ के दौरान भी स्थानीय आंतकवादियों के आत्मसमर्पण की पेशकश को मंजूर करेगी. घोषणा के बाद से कश्मीर में 12 से अधिक आतंकवादी हथियार छोड़ चुके हैं.

अधिकतर आतंकवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने और घर लौटने की परिजनों की अपील पर आत्मसमर्पण किया है.

Advertisement
Advertisement