scorecardresearch
 

कश्मीर: शोपियां में सेना का प्रहार, 4 आतंकी मारे गए

shopian encounter जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इससे पहले सोमवार को बडगाम में भी सेना ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया था.

Advertisement
X
फोटो-ANI
फोटो-ANI

बडगाम के बाद मंगलवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 4 आतंकियों को मार गिराया गया है. इनके शव बरामद कर लिए गए हैं. 24 घंटे के अंदर कश्मीर घाटी में 6 आतंकियों का सफाया कर दिया गया है.

सुरक्षाबलों को शोपियां के सिरमाल गांव में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद उनके खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया. सुरक्षाबलों ने जब आतंकियों को घेर लिया तो दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. बगीचे में छुपे आतंकियों को घेर लिया गया और सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. इन आतंकियों में सज्जाद मागरे भी शामिल बताया जा रहा है. सज्जाद रियाज नायकू का करीबी है.

दरअसल, सुरक्षाबलों को शोपियां के सिरमाल गांव में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और 44 राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों की टीम ने मौके पर पहुंचकर आतंकियों की घेराबंदी की. इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह सवेरे मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के मुताबिक, इस दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गई. जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की.

Advertisement

सोमवार को बडगाम में किया था ढेर

इससे पहले सोमवार को बडगाम में जवानों ने बर्फबारी के बीच तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. जबरदस्त ठंड के बीच जवानों ने करीब 12 घंटे तक आतंकियों से लोहा लिया था. ठंड और बर्फबारी को हराते हुए देश की रक्षा में लगे जवानों ने बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था. आतंकियों पर प्रहार करने वालों में जम्मू कश्मीर पुलिस और एसओजी के जवान शामिल थे. चरार-ए-शरीफ इलाके के हपतनार जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराव व तलाशी अभियान किया. जवानों की घेराबंदी से बौखलाए आतंकियों ने फायरिंग खोल दी, जिसका जवाब देते हुए जवानों ने आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.

ये तीनों आतंकी अल-बदर संगठन के थे, इनमें तनवीर नाम का आतंकी भी मारा गया था. जीनत-उल इस्लाम का खात्मा होने के बाद तनवीर ने अल-बदर की जिम्मेदारी संभाली थी.

बडगाम के बाद आज जवानों ने शोपियां में दहशतगर्दों को टारगेट किया. इन आतंकियों में सज्जाद मागरे भी शामिल है, जो हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी है. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल फायरिंग रुक गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि, एनकाउंटर के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध का भी सुरक्षाबलों को सामना करना पड़ा है.

Advertisement

बता दें कि कश्मीर घाटी में सेना लगातार आतंकियों का खात्मा कर रही है. इसके लिए बाकायदा ऑपरेशन ऑलआउट चलाया गया है. जिसके तहत आतंकियों की लिस्ट बनाकर उन्हें टारगेट किया जा रहा है. सेना की इस कार्रवाई से आतंकियों के हौसले पस्त हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement