scorecardresearch
 

आसिया को 10 दिन की NIA हिरासत, बौखलाए हुर्रियत ने शनिवार को घाटी में बुलाया बंद

एनआईए ने आसिया और उनकी सहयोगियों को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसी साल मई में आसिया और उसकी सहयोगियों पर केस दर्ज किया गया था.

Advertisement
X
गिलानी के साथ हुर्रियत नेता (फाइल फोटो)
गिलानी के साथ हुर्रियत नेता (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर की अलगाववादी नेता दुख्तरान-ए मिल्लत की चीफ आसिया अंद्राबी की गिरफ्तारी को लेकर हुर्रियत नेताओं ने शनिवार को घाटी में बंद बुलाया है. सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक समेत हुर्रियत के दोनों धड़ों ने आसिया की गिरफ्तारी और दिल्ली शिफ्ट करने की निंदा की है. एनआईए आसिया के साथ उनकी दो सहयोगियों नाहिदा नसरीन और सोफी फहमीदा को भी गिरफ्तार कर दिल्ली लाई है.

हुर्रियत नेताओं आसिया की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक राजनीतिक फैसला करार दिया है. साथ ही हुर्रियत की ओर से केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति के लिए NIA का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया. साझा तौर पर हुर्रियत के दोनों प्रमुख धड़ों ने पूरे जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बंद का आह्वान किया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस कई बार आसिया को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन यह पहला मौका है जब NIA की ओर से उन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है.

Advertisement

10 दिन की हिरासत में भेजा

एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने आसिया और उनकी दो सहयोगियों को 10 दिन की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट में NIA ने घृणा फैलाने वाला भाषण देने के सिलसिले में आसिया से पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी. हालांकि कोर्ट ने 15 दिन की हिरासत को मंजूर नहीं किया. जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने पिछले महीने आसिया की जमानत रद्द कर दी थी, जिसके बाद से वह श्रीनगर की एक जेल में बंद थीं.

जांच एजेंसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर उन लोगों के साथ-साथ संगठन के खिलाफ इस साल अप्रैल में एक मामला दर्ज किया था. यह संगठन गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है. एनआईए ने उनकी हिरासत की मांग करते हुए अदालत में कहा कि मौजूदा जांच में अब तक यह खुलासा हुआ है कि आरोपी भारत की संप्रभुता एवं अखंडता को गंभीर नुकसान पहुंचाने की गतिविधि में संलिप्त थे.

एनआईए ने आसिया और उनकी सहयोगियों को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसी साल मई में आसिया और उसकी सहयोगियों पर केस दर्ज किया गया था. साथ ही, कश्मीर में होने वाली टेरर फंडिंग से लेकर पत्थरबाजी के लिए महिलाओं को उकसाने, नफरत भरे भाषण देने और आपराधिक साजिश रचने जैसे गंभीर आरोपों में भी आसिया के खिलाफ केस दर्ज हैं.

Advertisement

बता दें कि कश्मीर में सुरक्षाबलों के खिलाफ महिलाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसाने में आसिया का अहम रोल माना जाता है. साथ ही इस पाकिस्तान परस्त नेता को महिलाओं के रोल मॉडल के तौर पर भी पेश किया जाता है. अपने नफरत भरे भाषणों से आसिया अंद्राबी भारत के खिलाफ लड़ाई का झंडा बुलंद करती है. 

Advertisement
Advertisement