दक्षिणी कश्मीर के एक गांव के सरपंच और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता कश्मीरी पंडित विजय रैना ने दावा किया है कि वह घाटी में आतंकियों का अगला निशाना हो सकते हैं.
विजय रैना एक गांव के सरपंच होने के अलावा कुलगाम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिला स्तर के पार्टी प्रवक्ता भी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें और क्षेत्र के अन्य अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पंचायत के अन्य सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की जाए.
उन्होंने कहा कि आतंकवादी अब हिंदू समुदाय से संबंधित पंचायत सदस्यों पर अधिक हमले कर सकते हैं. इससे पहले जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आतंकियों ने शाम 6 बजे अनंतनाग जिले के लरकीपुरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस के सदस्य अजय पंडित की उनके गांव में हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि अजय पंडिता को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें --- कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या, राहुल बोले- हिंसा की जीत नहीं हो सकती
पुलिस के अनुसार सरपंच अजय पंडिता के घर के पास ही आतंकियों ने उन पर गोली चलाई थी. उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें --- J-K में सालों बाद कश्मीरी पंडित की हत्या! घाटी में फूटा गुस्सा
इस वारदात पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी संवेदना जाहिर करते हुए कहा था कि अजय पंडिता ने कश्मीर में लोकतांत्रित व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी जान दे दी. इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार और दोस्तों के साथ खड़ा हूं. हिंसा की कभी जीत नहीं हो सकती.