scorecardresearch
 

J-K: तड़-तड़ चलती गोलियां...बम के धमाके...सामने आया सुजवां आतंकी हमले का CCTV VIDEO

जम्मू के सुंजवां इलाके में हुए इस आतंकी हमले का सीसीटीवी फुटेज एक दिन बाद शनिवार को सामने आया. आत्मघाती हमला करने आए जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.

Advertisement
X
सीसीटीवी फुटेज से लिया गया फोटो
सीसीटीवी फुटेज से लिया गया फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुंजवां में आतंकी हमले का CCTV फुटेज
  • शुक्रवार सुबह आतंकियों ने किया था आत्मघाती हमला

जम्मू-कश्मीर के सुंजवां में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों की बस पर हुए आतंकी हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में दिखाई दे दिखाई दे रहा है कि कैसे आतंकी ग्रेनेड्स और असॉल्ट राइफल्स से जवानों पर हमला कर रहे हैं. शुक्रवार को हुए इस हमले में CISF का एक जवान शहीद हो गया था.

जम्मू के सुंजवां इलाके में हुए इस आतंकी हमले का सीसीटीवी फुटेज एक दिन बाद शनिवार को सामने आया. आत्मघाती हमला करने आए जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. शुक्रवार तड़के एक बस में सवार सुरक्षाकर्मियों पर आतंकवादियों ने हथियारों से गोलियों की बौछार की और ग्रेनेड फेंके. आतंकियों के इस आत्मघाती हमले में पैरामिलिट्री एक जवान शहीद हो गया और नौ अन्य घायल हो गए.

 

गोलियों की बौछार से पीछे हट रही थी गाड़ी

सीसीटीवी फुटेज में CISF बस स्टॉप सड़क के बीच में चड्ढा आर्मी कैंप के पास रास्ते में दिखाई दे रही है. अचानक बस पर एक ग्रेनेड मारा गया और गोलियों की बौछार हुई. CISF बस में 15 के जवान सवार थे. अचानक बस पुलिस बैरिकेड से टकरा गई. इसके बाद आतंकियों द्वारा कई राउंड की अंधाधुंध फायरिंग की जाती है. एक दूसरे सीसीटीवी फुटेज में  में दिखाई दे रहा है कि एक सफेद जीप गोलियों की बौछार से पीछे हटती दिखाई दे रही है. 

Advertisement

पीएम के दौरे से पहले हुआ हमला

यह आतंकी हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र के सांबा के दौरे से दो दिन पहले हुआ है. मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती दस्ते का हिस्सा थे और उनकी घुसपैठ पीएम की यात्रा को बाधित करने की बड़ी साजिश हो सकती है. दोनों आतंकवादी आत्मघाती जैकेट पहने हुए थे और भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद से लैस थे. इनके पास से तीन हथियार समेत कई ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. जम्मू में सुंजवां सैन्य शिविर पर हुए इस आत्मघाती हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी.

 

Advertisement
Advertisement