जम्मू में पुलिस को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर (ISJK) के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. आतंकी का नाम अकीब बाशिर पारे उर्फ असदउल्लाह है. आतंकी को जम्मू के झज्जर कोटली इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आतंकी असदउल्लाह कश्मीर में ISJK के कमांडर के आदेश पर आतंक फैलाने का काम करता था. काफी समय से सुरक्षाबलों को उसकी तलाश थी. बुधवार को जम्मू पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाकर इस आतंकी को गिरफ्तार किया है.
10 दिन में ISJK का दूसरा आतंकी पकड़ाया
ये पिछले 10 दिन में ISJK का दूसरा आतंकी है, जो पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इससे पहले 5 अप्रैल को भी जम्मू पुलिस ने झज्जर कोटली इलाके से ही इस संगठन के लिए काम करने वाले आतंकी मलिक उमैद अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया था.
ये आतंकी कश्मीर में एक बड़े आतंकी हमले की फिराक में थे और इसने कुछ समय पहले ही हथियार और नकद लिए थे. पुलिस को इस आतंकी के पास से एक पिस्टल, 8 कारतूस और 1 लाख 13 हजार रुपये नकद बरामद हुए थे.