scorecardresearch
 

जम्मू पुलिस के हत्थे चढ़ा ISJK का आतंकी, कश्मीर में फैला रहा था दहशत

जम्मू में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर (ISJK) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी की पहचान अकीब बाशिर पारे उर्फ असदउल्लाह के रूप में हुई है.

Advertisement
X
पुलिस की पकड़ में आया आतंकी अकीब बाशिर पारे
पुलिस की पकड़ में आया आतंकी अकीब बाशिर पारे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू में ISJK का आतंकी गिरफ्तार
  • कश्मीर में संभालता था संगठन का काम

जम्मू में पुलिस को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर (ISJK) के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. आतंकी का नाम अकीब बाशिर पारे उर्फ असदउल्लाह है. आतंकी को जम्मू के झज्जर कोटली इलाके से गिरफ्तार किया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, आतंकी असदउल्लाह कश्मीर में ISJK के कमांडर के आदेश पर आतंक फैलाने का काम करता था. काफी समय से सुरक्षाबलों को उसकी तलाश थी. बुधवार को जम्मू पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाकर इस आतंकी को गिरफ्तार किया है. 

10 दिन में ISJK का दूसरा आतंकी पकड़ाया

ये पिछले 10 दिन में ISJK का दूसरा आतंकी है, जो पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इससे पहले 5 अप्रैल को भी जम्मू पुलिस ने झज्जर कोटली इलाके से ही इस संगठन के लिए काम करने वाले आतंकी मलिक उमैद अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया था.

ये आतंकी कश्मीर में एक बड़े आतंकी हमले की फिराक में थे और इसने कुछ समय पहले ही हथियार और नकद लिए थे. पुलिस को इस आतंकी के पास से एक पिस्टल, 8 कारतूस और 1 लाख 13 हजार रुपये नकद बरामद हुए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement