गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले आतंकियों ने श्रीनगर में ग्रेनेड हमला कर दिया है. सेंट्रल श्रीनगर के हरी सिंह हाई स्ट्रीट पर इस हमले को अंजाम दिया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक तीन नागरिक इस हमले में जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हमला सुरक्षाबलों पर किया गया था, लेकिन इसमें चोट आम नागरिकों को आ गई है.
अभी के लिए पूरे इलाके को घेर लिया गया है और एक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, बाकी की तलाश जारी है. कोशिश की जा रही है कि उन आतंकियों को पकड़ लिया जाए. वैसे सेना और पुलिस के पास ये इनपुट पहले से थे कि कुछ आतंकी पीओके के रास्ते घाटी में घुस सकते हैं. गणतंत्र दिवस से पहले और उस दिन भी बड़े हमले की साजिश थी. ऐसे में सेना पहले से मुस्तैद थी और सख्ती भी बढ़ा दी गई थी.
पिछले दिनों कई आतंकियों को ढेर भी कर दिया गया है. अभी तक जनवरी में ही सिर्फ 14 आतंकियों का सफाया कर दिया गया है. कई विदेशी आतंकियों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है जिनके जरिए घाटी के युवाओं को आतंक की राह पर लाने की कोशिश की जाती है. सुरक्षाबलों की इस मुस्तैदी ने ही आतंकियों के हौंसले पस्त कर दिए हैं और वो लगातार ऐसे ग्रेनेड हमले कर अपनी खीज निकाल रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही श्रीनगर शहर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया था. उस हमले में एक पुलिसकर्मी और आम नागरिक घायल हुए थे. अब इन हमलों के बीच आतंकियों को परास्त करने के लिए एक समान रणनीति पर काम किया जा रहा है. इस समय एनआइए संग ईडी, सीबीआई, स्थानीय पुलिस मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही हैं. ऐसे में हर ओर से इन आतंकियों पर प्रहार किया जा रहा है. उनका नेटवर्क भी ध्वस्त हो रहा है और विदेशी फंडिंग पर भी रोक लग रही है.