जम्मू और कश्मीर के शोपियां (Shopian Encounter) में सुरक्षा बलों ने सोमवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया. ढेर किए गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं. मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल शेख के रूप में हुई. वह 29 जून 2018 को श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित पीडीपी के तत्कालीन विधायक अजाज मीर के घर से 8 हथियार लूटने का आरोपी था.
सेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, "एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए हैं. हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. अन्य जानकारी जुटाई जा रही है." मुठभेड़ में मारा गए दूसरे आतंकवादी का नाम वसीम वानी है, जो शोपियां का निवासी है. तीसरे आतंकी की पहचान अभी की जा रही है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ शोपियां के वाची इलाके में हुआ, जहां आतंकी एक घर में छिपे हुए थे. इस अभियान में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के लोग शामिल थे. मारे गए तीनों आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे.
J&K DGP Dilbag Singh: The second was Adil Sheikh and the third is being identified as Jahangir. https://t.co/AMqlSxKTOR
— ANI (@ANI) January 20, 2020
इस घटना के बारे में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, आज (सोमवार) शोपियां में तीन आतंकियों को मार गिराया गया. उनमें एक हिज्बुल कमांडर वसीम अहमद है जो साल 2017 से सक्रिय था और अपने संगठन में शीर्ष पद पर तैनात था. उसके खिलाफ 19 एफआईआर दर्ज हैं. उस पर 4 नागरिकों और 4 पुलिसकर्मियों को मारने का मुकदमा दर्ज था.(आईएएनएस से इनपुट)