जम्मू और कश्मीर के लोगों को गणतंत्र दिवस पर मोदी सरकार ने गिफ्ट दिया है. घाटी के 20 जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा शनिवार से बहाल की जाएगी. सभी पोस्टपेड और प्री पेड सब्सक्राइबर्स को इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. जम्मू और कश्मीर के लोग 301 वेबसाइट खोल सकेंगे, लेकिन सोशल मीडिया ऐप पर पाबंदी लगी रहेगी.
2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को इससे पहले जम्मू के सभी दस जिलों और कश्मीर के दो जिलों, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में बहाल किया गया था. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर प्रशासन के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने कहा कि सभी प्री-पेड कनेक्शनों के लिए वॉयस कॉल और एसएमएस सेवाओं को बहाल कर दिया गया. 5 अगस्त को धारा 370 निरस्त करने के बाद पूरे जम्मू और कश्मीर में दूरसंचार सेवाएं बंद कर दी गई थीं.
Government of Jammu&Kashmir: Access shall be limited only to whitelisted sites¬ to any social media applications allowing peer to peer communication and virtual private network applications. Directions shall be effective from 25 Jan & will remain in force till 31 Jan. (2/2) https://t.co/tkPQ18anyp
— ANI (@ANI) January 24, 2020
ये भी पढ़ें- ई-बैंकिंग-ट्रेड सर्विस, इंटरनेट बैन-धारा 144 का रिव्यू: कश्मीर पर SC की 5 बड़ी बातें
सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेट सेवा बहाल करने को कहा था
जम्मू-कश्मीर में लगाए प्रतिबंधों को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इंटरनेट का अधिकार, अभिव्यक्ति के अधिकार के तहत आता है और यह भी मूलभूत अधिकार हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाली सभी संस्थाओं में इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने के लिए कहा था.
बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा जम्मू-कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई थी, तब से ही काफी पाबंदियां लागू की गई थीं. इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं.
ये भी पढ़ें- कश्मीर को नए साल का तोहफा, आधी रात से SMS सुविधा बहाल, इंटरनेट भी शुरू
साल की शुरुआत में एसएमएस सुविधा बहाल
1 जनवरी से कश्मीर के सभी इलाकों में एसएमएस सुविधा बहाल कर दी गई. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में इंटरनेट सेवा को शुरू कर दिया गया. 5 अगस्त को धारा 370 के हटने के बाद से घाटी में लैंडलाइन, इंटरनेट और शॉर्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) सुविधा बंद कर दी गई थी.