जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रामबन (Ramban) जिले में एक सरकारी अधिकारी पर उसकी घरेलू नौकरानी की शिकायत के बाद रेप का मामला दर्ज किया गया है. एजेंसी के मुताबिक यह जानकारी रविवार को पुलिस द्वारा दी गई है. आरोपी यावर अमीन लोक निर्माण विभाग (PWD) का कर्मचारी है, जो मौजूद वक्त में समग्र शिक्षा रामबन में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर काम करता है और मामले दर्ज होने के बाद वह फरार है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 वर्षीय पीड़िता ने बनिहाल पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी की पत्नी घर पर नहीं थी, वो कुछ दिन पहले ही में जम्मू चली गई थी. ऐसे में घर के अंदर युवक और उसकी नौकरानी के अलावा कोई नहीं था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि शाम को उसकी तबीयत खराब होने पर आरोपी ने उसे कुछ दवा दी और बाद में उसके साथ रेप किया.
यह भी पढ़ें: संतान की चाह में पति ने दो लोगों से कराया पत्नी के साथ रेप, पीड़िता ने मां को सुनाई आपबीती
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेप सहित कई संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया और पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई. पीड़िता ने यह भी दावा किया कि जम्मू से लौटने पर जब उसने अमीन की पत्नी को इस घटना के बारे में बताया तो उसको घर से बाहर निकाल दिया गया.