जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा (LoC) पर संघर्षविराम (Ceasefire) का उल्लंघन किया है. राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर पर पाकिस्तान सेना की तरफ से फायरिंग की गई है, जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाब दिया है.
सोमवार सुबह से ही एलओसी के नजदीक राजौरी के केरी और लाम में सीमा पार से फायरिंग की जा रही है. हालात का जायजा लेने के बाद स्थानीय प्रशासन ने 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल बंद करा दिए हैं. फिलहाल, फायरिंग में किसी नुकसान की खबर नहीं है.