ईद से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों ने फिर अपने नापाक मंसूबे जाहिर किए हैं. यहां अनंतनाग के वेरीनाग में आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी और बेटी पर गोलियां चलाई हैं. दोनों को जख्मी हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह हमला पुलिस कांस्टेबल सज्जाद अहमद मलिक की पत्नी नैधा जान और बेटी मधिहा पर किया गया.
कश्मीर पुलिस ने बाद में जानकारी दी है कि हमलावरों में से एक की पहचान मुफ्ती अल्ताफ के रूप में हुई है. वह जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी है और नथिपिरा दूरु का निवासी है. हमले के वक्त पुलिस कांस्टेबल सज्जाद अहमद मलिक भी घर पर ही थे. उनकी पोस्टिंग वैसे जम्मू में है.
#VerinagTerrorIncidentUpdate: As per eye witnesses, #terrorist of proscribed #terror outfit JeM Mufti Altaf R/O Nathipira Dooru was identified as one of the #attackers. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/LCUg4vYR9P
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 20, 2021
कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल के घरपर हमला किया था. फिलहाल उस इलाके को खाली करवा लिया गया है.