जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया है. इस हमले में 4 जवान घायल हो गए हैं. ये हमला जम्मू हाइवे पर काजीगुंद में किया गया. आतंकियों ने ग्रेनेड से सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाया है.
दरअसल, सीआरपीएफ की 163 बटालियन के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले पर ग्रेनेड फेंका गया. जिससे चार जवान घायल हो गए.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आंतकियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों को बारामूला जिले के सोपोर के शंगर्गंड क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन किया. तभी खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
वहीं शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के बेहीबाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था. मारा गया लश्कर आतंकी इश्फाक पद्दार लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में भी शामिल था.