जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह के सरकारी खर्च पर बांग्लादेश यात्रा की भी खबरें आ रही हैं. इस संबंध में जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि यह हमारी जानकारी में आया है. उनकी बेटी बांग्लादेश में पढ़ती है. यह जांच की जा रही है कि क्या उनकी मुलाकात केवल इसी एंगल तक ही सीमित नहीं थी.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने इस विषय पर अधिक बोलने से इनकार करते हुए कहा कि यह मामला अब जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को हस्तांतरित कर दिया गया है. ऐसे में इस पर मेरा टिप्पणी करना सही नहीं होगा. डीजीपी ने हालांकि यह भी कहा कि हमारी जांच में कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनके संबंध में एनआईए को जानकारी दे दी गई है.
J&K Dilbag Singh on reports that J&K DSP Davinder Singh had paid visit to Bangladesh: It has come to our knowledge that his daughters studied in Bangladesh. It is being investigated if his visits were only restricted to that angle. https://t.co/GIs6ltRlKE
— ANI (@ANI) January 20, 2020
डीजीपी ने जांच सही दिशा में आगे बढ़ने का दावा करते हुए कहा कि देवेंद्र सिंह को एनआईए की हिरासत में दे दिया गया है. क्या कश्मीर में डी-रेडिकलाइजेशन केंद्रों की जरूरत है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है तो यह एक अच्छा संकेत होगा. ऐसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इससे लोगों को मदद मिलेगी, विशेष रूप से उन्हें जो रास्ता भटक गए हैं.
J&K DGP Dilbag Singh: If some sensible kind of arrangement is made where good people from the civil society & experts who deal with the subject and relevant aspects of religion and other things... I think that will be a good development. That kind of things should be welcomed. https://t.co/E3wwqfZESN
— ANI (@ANI) January 20, 2020
डीजीपी ने कहा कि यदि कोई ऐसी संवेदनशील व्यवस्था की जाती है, जहां समाज के अच्छे लोग और विशेषज्ञ धर्म से जुड़े प्रासंगिक पहलुओं और अन्य विषयों को डील करें तो मेरे हिसाब से यह अच्छा डेवलपमेंट होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के अच्छे कदमों का स्वागत होना चाहिए.
बता दें कि राष्ट्रपति सेवा मेडल से सम्मानित डीएसपी देवेंद्र को पिछले दिनों दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. डीएसपी को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वे दो आतंकियों के साथ अपनी कार से जा रहे थे. देवेंद्र की गिरफ्तारी के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था.