जम्मू कश्मीर की विधानसभा में शुक्रवार को कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्षी दलों के विधायकों ने अपनी बेंचों पर खड़े होकर राज्य की बीजेपी-पीडीपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व में शुरू हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस और निर्दलीय सदस्यों ने भी हंदवाड़ा हत्याकांड पर बहस की मांग की. हंदवाड़ा में सेना कर्मी पर यौन उत्पीड़न का कथित आरोप लगने के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में पांच लोगों की मौत हो गई थी.
विधायकों ने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के मुद्दे पर भी हंगामा किया. इस हंगामे के बीच पीडीपी के मंत्री एआर वीरी ने खड़े होकर विकास के मुद्दे पर बहस शुरू कर दी. जिससे नाराज होकर कांग्रेस और एनसी के विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. इस हंगामे के बीच विपक्ष के नेता उमर अबदुल्ला भी सदन में मौजूद थे.