J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, लश्कर के तीन आतंकी ढेर
अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के वाइलू में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. यह तीनों आतंकी लश्कर के बताए जा रहे हैं. फिलहाल तीनों की पहचान नहीं हो पाई है.
जम्मू और कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के वाइलू में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. यह तीनों आतंकी लश्कर के बताए जा रहे हैं. फिलहाल तीनों की पहचान नहीं हो पाई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.