जम्मू और कश्मीर में तब एक नए विवाद की शुरुआत हो गई जब एक आईपीएस अधिकारी ने डायरेक्टर जनरल पुलिस (डीजीपी) के खिलाफ ही शिकायत कर दी. आईपीएस अधिकारी की मांग है कि पुलिस पूरे मामले पर संज्ञान ले, क्योंकि वरिष्ठ अधिकारी से उन्हें खतरा है.
जम्मू पुलिस स्टेशन में एसएचओ को दिए गए शिकायत में लिखा गया है, 'मैं आपको अपनी वास्तविक आशंकाओं के बारे में बताने के लिए लिख रहा हूं. मैं आपको ऊपर दिए गए व्यक्ति (डीजीपी दिलबाग सिंह) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नहीं कह रहा हूं. मैं आपसे केवल इस पत्र को अपने स्टेशन में दैनिक डायरी का हिस्सा बनाने के लिए कह रहा हूं. आज, अभी अगर मेरे साथ कुछ बुरा होता है, तो आपको पता होना चाहिए कि किसका नंबर डायल करना है.'
J-K: दो हफ्ते में मारे गए 22 आतंकी, डीजीपी बोले- पाकिस्तान कर रहा साजिश
साल 2000 के बैच के आईपीएस अधिकारी बसंत रथ जिनकी पोस्टिंग आईजीपी होम गार्ड्स के तौर पर केंद्र शासित प्रदेश में हुई है, उन्होंने डीजीपी दिलबाग सिंह के खिलाफ शिकायत की है.
अधिकारी ने शिकायत की एक कॉपी डीजीपी को भी भेजी है. उन्होंने कहा, 'मैं आशा करता हूं कि आप इस पत्र पर संज्ञान लेंगे. आप मुझे एक स्क्रीनशॉट वाट्सऐप पर भेज सकते हैं. या आप मुझे सीधे ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं. मेरा ट्विटर हैंडल @KangriCarrier है. यह कश्मीर का काफी पॉपुलर ट्विटर हैंडल है.'
इससे पहले इसी महीने में बसंत रथ ने एक ट्वीट कर इशारा किया था कि दिलबाग सिंह जम्मू में अच्छी संपत्ति के मालिक हैं.
DGP दिलबाग सिंह बोले- हथियार उठाने से सिर्फ मौत मिलेगी
उन्होंने कहा था, ' अभिवादन, दिलबाग सिंह, क्या मैं आपको डिल्लो कह सकता हूं. क्या आप वह हैं जिसका मालिकाना हक 6 एकड़ की जमीन पर सरूर में डेंटल कॉलेज के पास है.' उन्होंने यह ट्वीट किया था. हालांकि यह डीजीपी नाम के ही एक अन्य ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया था.
डीजीपी की ओर से अभी तक इस विवाद में कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. जम्मू-कश्मीर के महत्वपूर्ण वाट्सऐप ग्रुप में उन्होंने ऐसे आरोपों से इनकार किया है.