scorecardresearch
 

भारत की जवाबी कार्रवाई में मारा गया पाकिस्तान का एक जवान, 8 घायल

पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी सेना की तरफ से बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर भारतीय इलाकों में लगातार गोलीबारी हो रही है. इस गोलीबारी में तीन नागरिकों की जान चली गई है. जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान को भारत का जवाब (फाइल फोटो)
पाकिस्तान को भारत का जवाब (फाइल फोटो)

  • पाक की तरफ से लगातार हो रही गोलीबारी
  • जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी जवान ढेर

पाकिस्तान की तरफ से लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन हो रहा है. इसके जवाब में भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना का एक जवान मार गिराया है, जबकि आठ अन्य पाकिस्तानी जवान इस कार्रवाई में घायल हुए हैं. भारतीय सेना की तरफ से पुंछ और हाजी पीर सेक्टर में पाकिस्तानी फौजी ठिकानों को निशाना बनाते हुए यह कार्रवाई की गई थी.

बता दें, पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी सेना की तरफ से बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर भारतीय इलाकों में लगातार गोलीबारी हो रही है. इस गोलीबारी में तीन नागरिकों की जान चली गई है. जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

पिछले हफ्ते एक बच्चा सहित तीन नागरिकों की हुई थी मौत

पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में तीन भारतीय नागरिकों की मौत पर भारत ने कड़ा विरोध जताया था. भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को समन कर जम्मू-कश्मीर के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तानी के संघर्ष विराम उल्लंघन में एक बच्चे सहित तीन निर्दोष नागरिकों की मौत मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराया था.

J-K: पुंछ में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में तीन नागरिकों की मौत

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि 17 जुलाई की रात पाकिस्तान की करतूतों को लेकर भारत ने कड़ी निंदा की है जिसमें बच्चे सहित तीन भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के थे.

Advertisement
Advertisement