scorecardresearch
 

पनून ने फिर की कश्‍मीरी पंडितों के लिए अलग राज्‍य की मांग

पनून कश्मीर ने एक बार फिर कश्‍मीरी पंडितों के लिए 'अलग राज्‍य' की मांग की है. अपनी मांग दोहराते हुए पनून कश्मीर ने कहा कि यह समुदाय के ‘नरसंहार’ को बदलने का एकमात्र समाधान है.

Advertisement
X

पनून कश्मीर ने एक बार फिर कश्‍मीरी पंडितों के लिए 'अलग राज्‍य' की मांग की है. अपनी मांग दोहराते हुए पनून कश्मीर ने कहा कि यह समुदाय के ‘नरसंहार’ को बदलने का एकमात्र समाधान है.

कश्मीरी पंडितों की समस्याओं और चुनौतियों के विषय पर आयोजित एक सम्मेलन के दौरान पनून कश्मीर के अध्यक्ष अजय चरंगू ने कहा, 'हम घाटी के सात लाख विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए संघ शासित क्षेत्र के दर्जे के साथ अलग राज्य के निर्माण की अपनी मांग दोहराते हैं.

उन्होंने कहा कि पनून कश्मीर में संघ शासित दर्जे के साथ एक 'अलग राज्य' के निर्माण को गति देने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाएगा.

Advertisement
Advertisement