scorecardresearch
 

कश्मीरः गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी, मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश

कश्मीर घाटी में बीती रात सर्दियों के मौसम की पहली बर्फबारी हुई है जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की फुहार ने मौसम को खुशनुमा कर दिया.

Advertisement
X
पर्यटकों को लुभाएगी बर्फबारी
पर्यटकों को लुभाएगी बर्फबारी

कश्मीर घाटी में बीती रात सर्दियों के मौसम की पहली बर्फबारी हुई है जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की फुहार ने मौसम को खुशनुमा कर दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में महीनों बाद हल्की बारिश हुई जबकि पहाड़ी इलाकों पर हल्की बर्फबा री हुई.

पर्यटकों के बीच मशहूर गुलमर्ग में भी बर्फ पड़ी है. हालांकि बर्फबारी उम्मीद से कम रही लेकिन पर्यटन से रोजी-रोटी कमाने वालों के लिए आशा की किरण जागी है. शनिवार की रात गुलमर्ग में 2-3 इंच बर्फ गिरी और ये आने वाले दिनों में जारी रह सकती है.

पर्यटकों को लुभाएगी बर्फबारी
गुलमर्ग के टूर गाइड बिलाल अहमद ने 'आजतक' से कहा, 'पिछले पांच महीनों से तनाव के कारण कोई पर्यटक कश्मीर नहीं आया. अब हालात सुधर रहे हैं तो हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में पर्यटक आने लगेंगे.'

Advertisement

पर्यटकों के लिए नई स्कीमें
बर्फबारी के समय गुलमर्ग में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है और यहां होने वाले स्नो स्पोर्ट्स भी लोगों के बीच खासे पसंद किए जाते हैं. होटल व्यवसायी ऐजाज अहमद ने कहा, 'बर्फबारी शुरू हो गई है और ये पर्यटकों को खींचेगी.' इस बार ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को लुभाने के लिए टूर ऑपरेटरों और होटलों ने डिस्काउंट स्कीमें शुरू कर दी हैं.

Advertisement
Advertisement