Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह दो आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ शोपियां के आशिमपोरा इलाके में हुई थी. दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने वहां घेर लिया था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ की जानकारी दी है. बताया गया था कि शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई थी. इसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया है. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. फिलहाल वहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बताया गया कि पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.