scorecardresearch
 

जम्मू: सब्जी के कारोबार पर नोटबंदी का असर

नोटबंदी के बाद करीब एक हफ्ते तक वो किसानों से कोई माल खरीद नहीं पाए थे, क्योंकि नोटों को किल्लत आ गई थी.

Advertisement
X
नोटबंदी
नोटबंदी

नोटबंदी के 18 दिन बाद भी जम्मू में सब्जी के कारोबार से जुड़े व्यापारियों के काम में मंदी जारी है. व्यापारियों का दावा है कि अभी भी उनका 35 प्रतिशत काम अभी भी प्रभावित है. जम्मू कश्मीर की सब्जी और फ्रूट की सबसे बड़ी मंडी नरवाल मंडी में सब्जी के व्यापारी अश्विनी शर्मा का दावा है कि नोटबंदी का असर उनके काम पर अभी भी जारी है.

अश्विनी शर्मा का दावा है कि वो किसानों से सीधे सब्जी खरीदते हैं और उन्हें किसानों को रोजाना खरीदे माल का भुगतान करना पड़ता है. नोटबंदी के बाद करीब एक हफ्ते तक वो किसानों से कोई माल खरीद नहीं पाए थे, क्योंकि नोटों को किल्लत आ गई थी. वहीं, उनका माल खरीदने के लिए सब्जीवालों और छोटे व्यापारी आते हैं, जिनके पास भी नोटों की कमी है जिसकी वजह से वो अब ऐसे छोटे व्यापारियों को सब्जी उधार पर बेचने के लिए मजबूर है.

Advertisement

शर्मा ने कहा कि नोटबंदी लागू होने के 1 हफ्ते तक उनका काम बुरी तरह प्रभावित रहा और 10 करोड़ के रोशन बिजनेस में केवल 10 प्रतिशत काम रह गया था, लकिन अब करीब 30 प्रतिशत काम चालू हुआ है.

Advertisement
Advertisement