scorecardresearch
 

रक्षा मंत्री पर्रिकर का 2 दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरा शुक्रवार से

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का दो दिवसीय जम्मू एवं कश्मीर दौरा शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है.  उनके साथ सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी होंगे. वे इस दौरान राज्य के तीनों क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का दो दिवसीय जम्मू एवं कश्मीर दौरा शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. सेना के उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के प्रवक्ता एस.डी. गोस्वामी ने बताया, 'रक्षा मंत्री के इस दो दिवसीय दौरे में उनके साथ सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी होंगे. वे इस दौरान राज्य के तीनों क्षेत्रों का दौरा करेंगे.'

उन्होंने बताया,'यह पिछले साल नवंबर में रक्षा मंत्री बनने के बाद पर्रिकर का राज्य का दूसरा दौरा है." पर्रिकर सबसे पहले लद्दाख क्षेत्र जाएंगे. सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा, सेना के लेह स्थित 14वीं कॉर्प के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. नेगी लेह हवाई अड्डे पर रक्षा मंत्री की अगवानी करेंगे.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि पर्रिकर दोपहर में श्रीनगर पहुंचेंगे, जहां वह राज्यपाल एन.एन. वोहरा और मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद से बातचीत करेंगे. वह रात में श्रीनगर में ही रुकेंगे. वह शनिवार को जम्मू क्षेत्र का दौरा करेंगे. अपना जम्मू दौरा समाप्त करने से पहले वह माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भी जाएंगे.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement