कश्मीर घाटी में पिछले करीब एक माह से जारी हिंसा और तनाव के मद्देनजर गुरुवार को लगातार 34वें दिन भी कई इलाकों में कर्फ्यू और प्रतिबंध लगा है. दूसरी तरफ अलगाववादियों की ओर से बुलाया गया बंद भी जारी हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. इस बीच अलगाववादी मीरवाइज उमर फारुक को हिरासत में लिया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग कस्बों में गुरुवार को प्रतिबंध जारी रहेगा. श्रीनगर शहर, सोपोर, बारामूला, हंदवाड़ा, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, बडगाम और गांदेरबल कस्बों के आठ पुलिस थानों में भी इसी तरह के प्रतिबंध जारी रहेंगे.' इस बीच, बुधवार को श्रीनगर समेत घाटी के कई अन्य बड़े कस्बों में कुछ निजी वाहन सड़कों पर देखे गए थे. लोगों की पैदल आवाजाही भी देखी गई थी.
पुलिस के अनुसार, घाटी में आम तौर पर शांति रही और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कानून व्यवस्था के हालात में मामूली सुधार के बावजूद शैक्षणिक संस्थान, दुकानें, सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान घाटी में पिछले नौ जुलाई से ही जारी तनाव के बीच बंद हैं. अलगाववादी नेताओं को एहतियात के तौर पर हिरासत में रखा गया है, जो हर सप्ताह नए सिरे से बंद का आह्वान करते हैं और लोगों से आम गतिविधियां नहीं शुरू करने को कह रहे हैं.