जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू गुरुवार को भी जारी है. बुधवार शाम को हालांकि कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई थी. इस दौरान छिटपुट झड़पें हुईं, जिसके बाद क्षेत्र में दोबारा कर्फ्यू लागू कर दिया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक और समुदायों के नेताओं ने क्षेत्र में व्याप्त तनाव को कम खत्म करने के उद्देश्य से बुधवार को बैठक की गई थी.
मुसलमान समुदाय के लोगों ने क्षेत्र में अशांति के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 20 लोगों को रिहा करने की मांग की है. उनका दावा है कि गिरफ्तार लोगों में कुछ नाबालिग भी शामिल हैं.
राज्य में उपभोक्ता मामलों एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री जुल्फीकार चौधरी ने बुधवार को राजौरी का दौरा किया. क्षेत्र में हालात फिर से सामान्य बनाने के मद्देनजर अधिकारियों से मुलाकात की.
राजौरी में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों द्वारा ईद के मौके पर कट्टरपंथी इस्लामिक गुट इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का झंडा जलाए जाने के बाद से यहां तनाव का माहौल है.