scorecardresearch
 

श्रीनगर: साथियों पर गोली चलाने के बाद जवान ने आत्महत्या की

सीआरपीएफ के एक जवान ने यहां एक शिविर के भीतर अपने दो साथियों पर गोली चलाने के बाद खुद को भी गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार देर रात की है और मृतक जवान की पहचान मुकेश के तौर पर की गई है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

सीआरपीएफ के एक जवान ने यहां एक शिविर के भीतर अपने दो साथियों पर गोली चलाने के बाद खुद को भी गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार देर रात की है और मृतक जवान की पहचान मुकेश के तौर पर की गई है.

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन के पंथा चौक शिविर में किसी बात को लेकर भावुक जवान की अपने एक साथी से बहस हो गई थी जिसके बाद उसने अपनी सर्विस राइफल से गोली चला दी. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक रात करीब 9.30 बजे सीआरपीएफ के जवान मुकेश बाबू तिवारी और मध्य प्रदेश के जफरूदीन कुरैशी के बीच बहस हुई. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. इससे पहले कि दोनों के बीच के इस मामले को शांत कराया जाता, मुकेश बाबू ने अपनी राइफल से गोली चला दी. इससे जफरूदीन कुरैशी और रंजीत तिवारी घायल हो गए. दोनों साथियों को खून से सना देख मुकेश ने खुद को भी गोली मार ली.

Advertisement

उन्होंने बताया कि बाद में भावुक ने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई. घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरएफ ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच का आदेश दिया है.

Advertisement
Advertisement