scorecardresearch
 

राज्यसभा के लिए चुने गए आजाद, उमर बोले, 'PDP-BJP गठबंधन से पर्दा उठा'

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर से राज्यसभा के लिए शनिवार को दोबारा चुन लिए गए, जबकि पीडीपी को दो सीटें मिली है. वहीं, राज्य में बीजेपी को एक सीट मिली है.

Advertisement
X

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के लिए शनिवार को दोबारा चुन लिए गए, जबकि पीडीपी को दो सीटें मिली है. वहीं, राज्य में बीजेपी को एक सीट मिली है.

आजाद कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के संयुक्त उम्मीदवार थे. पीडीपी के फय्याज अहमद मीर और नजीर अहमद लावे जबकि बीजेपी के शमशेर सिंह मनहास इस चुनाव में विजेता घोषित किए गए. बीजेपी-पीडीपी और एनसी-कांग्रेस ने सीट बंटवारा समझौते के तहत अलग-अलग चुनाव लड़ा था. 87 सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी के 28 विधायक हैं और यह सबसे बड़ी पार्टी है जबकि बीजेपी के पास 25 सीटें हैं. एनसी और कांग्रेस के क्रमश: 15 और 12 विधायक हैं.

पीडीपी-बीजेपी गठबंधन से पर्दा उठा: उमर
चुनाव संपन्न होने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी और बीजेपी के गठबंधन से पर्दा उठ गया है और इन पार्टियों को खुले में आना चाहिए और राज्य की जनता को कष्ट से बाहर निकालने के लिए सरकार बनानी चाहिए. राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में वोट डालने के बाद उमर ने कहा, 'अब पर्दा उठ गया है. यह अब स्पष्ट है कि वे (पीडीपी-बीजेपी) एक साथ हैं. उन्हें अब खुले तौर पर सामने आना चाहिए और हमें कष्ट से बाहर निकालने के लिए सरकार का गठन करना चाहिए.'

Advertisement

उमर ने कहा, अगर पीडीपी और बीजेपी इन चुनावों (राज्यसभा चुनाव) में साथ आ सकती हैं तो क्यों वे राज्य की जनता को सरकार नहीं प्रदान कर सकते. क्यों हमें राज्यपाल शासन में कष्ट झेलने पर मजबूर किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वे (पीडीपी-बीजेपी) राज्यसभा चुनाव में साथ आ सकते हैं तो उन्हें यथाशीघ्र सरकार भी बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक महीना से ज्यादा वक्त गुजर गया है लेकिन इन पार्टियों ने सरकार गठन के प्रति कोई उत्सुकता नहीं जाहिर की है.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement