जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर के आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान घायल हुए कर्नल संतोष महादिक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. वह 41 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अफसर थे. एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान उनकी टीम पर हाजी नाका के घने जंगलों में आतंकियों ने हमला बोल दिया था. इसमें वह घायल हो गए थे. मुठभेड़ सोमवार रात से जारी है.
Army officer injured in the ongoing encounter in Kupwara district (J&K) passes away.
— ANI (@ANI_news) November 17, 2015
पुलिस कान्स्टेबल समेत चार घायल
हमला किए जाने के बाद पुलिस व सेना की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच कई घंटे मुठभेड़ चली. अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में पुलिस कान्स्टेबल समेत सेना के चार जवान भी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
13 नवंबर से जारी है सर्च ऑपरेशन
हाजी नाका के घने जंगलों और आसपास के इलाकों में 13 नवंबर से आतंकियों का तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षा बलों को आतंकियों के घने जंगलों में छुपे होने की सूचना मिली थी. ऑपरेशन के पहले दिन भी सेना का एक जवान घायल हो गया था.