scorecardresearch
 

जम्मू में भीषण सड़क हादसा, खड़ी बस में पीछे से बस ने मारी टक्कर, तीन की मौत और 15 घायल

जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा के नानके चक में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इसमें तीन लोगो की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए हैं. जम्मू से उत्तर प्रदेश जा रही यात्रियों से भरी बस हाईवे पर खराब हो गई. जम्मू से तेज रफ्तार आ रही जम्मू कठुआ रोड की बस ने पीछे से टक्कर मार दी.

Advertisement
X
यूपी आ रही बस खराब हो गई थी, जिसे पीछे से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी.
यूपी आ रही बस खराब हो गई थी, जिसे पीछे से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी.

जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा के नानके चक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इसमें तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि जम्मू से उत्तर प्रदेश जा रही यात्रियों से भरी बस (UP14 FT-3267) हाईवे पर खराब हो गई. इसी दौरान जम्मू से तेज रफ्तार आ रही जम्मू कठुआ रोड की बस (JK02 AP-5095) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी ज्यादा भयानक थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल के पास मौजूदा लोगों और सांबा पुलिस ने बचाब कार्य करते हुए घायल लोगों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. 

7 गंभीर लोगों को जीएमसी किया रेफर 

इसके साथ ही 7 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए जम्मू जीएमसी रेफर कर दिया. वहीं, आठ घायलों का जिला हॉस्पिटल सांबा में ही इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है. 

मृतक लोगों की पहचान सांबा के रहने वाले कसूरी लाल राजपुरा, बाटाला पंजाब की रहने वाली महिला मांगी देवी, बाटाला पंजाब की रहने वाली छोटी बच्ची तानिया के रूप में हुई है. 

पुंछ में खाई में गिर गई थी बस

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 14 सितंबर को भीषण हादसे की घटना हुई थी. यहां बस खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल 6 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर जम्मू किया गया था. हादसा उस वक्त हुआ जब बस पुंछ जिले के ही सौजियां से मंडी जा रही थी.

Advertisement

इससे पहले 31 अगस्त को कटरा से दिल्ली आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस का कटरा में एक्सीडेंट हो गया था. इस बस से एक दूसरी बस टकराई गई थी. इस हादसे में 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी. 16 श्रद्धालु घायल हो गए थे. दिल्ली से करीब 35 श्रद्धालुओं से भरी ये बस मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आई थी. कटरा से वापस दिल्ली रवाना होते समय उसका एक्सीडेंट हो गया था. 

Advertisement
Advertisement