scorecardresearch
 

बीआरओ सशस्त्र बलों का 'Bro' है, जम्मू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में कहा कि बीआरओ सशस्त्र बलों का 'ब्रो' है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीआरओ ने असाधारण काम किया है. उनके प्रति मेरा आभार. रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने बीआरओ परियोजनाओं से लालफीताशाही हटा दी है. 

Advertisement
X
सशस्त्र बलों का 'ब्रो' है बीआरओ
सशस्त्र बलों का 'ब्रो' है बीआरओ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) द्वारा विकसित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए जम्मू पहुंचे. वहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनका स्वागत किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने सांबा जिले से वर्चुअल मोड के जरिए पूर्वी लद्दाख में न्योमा हवाई क्षेत्र की नींव रखी.
 
इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 2.5 वर्षों में बीआरओ ने 205 परियोजनाएं पूरी कीं और आज हम 90 और परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस तरह पिछले 2.5 वर्षों में कुल 295 परियोजनाएं पूरी की गई हैं.

गेम चेंजर साबित होगा यह प्रोजेक्ट

उन्होंने कहा कि आज इस शुभ अवसर पर BRO, पूर्वी लद्दाख के न्योमा में, एयरफील्ड पर भी काम शुरू करने जा रहा है. इसे लद्दाख में अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों के लिए स्टेजिंग ग्राउंड के रूप में विकसित किया जाएगा. यह दुनिया के सबसे ऊंचे हवाई क्षेत्रों में से एक होगा, जो हमारे सशस्त्र बलों के लिए एक गेम चेंजर जैसा होगा.

सशस्त्र बलों का 'ब्रो' है बीआरओ

राजनाथ सिंह ने कहा कि बीआरओ सशस्त्र बलों का 'ब्रो' है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीआरओ ने असाधारण काम किया है. उनके प्रति मेरा आभार. रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने बीआरओ परियोजनाओं से लालफीताशाही हटा दी है. 

'हम एक दुश्मन का सामना करने के लिए एकजुट हैं'

इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सीमा बुनियादी ढांचे के लिए अपना समर्थन देने के लिए सभी राज्य सरकारों को धन्यवाद देना चाहता हूं. इससे पता चलता है कि हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब राष्ट्र की बात आती है तो हम सभी एक हैं. हम दुश्मन का सामना करने के लिए एकजुट हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement